Gallantry Awards: IAF की इस महिला अफसर ने मिला वीरता पुरस्कार, किया गौरवान्वित

Gallantry Awards: विंग कमांडर की एक महिला अफसर ने आज इतिहास रच दिया है, वह वायुसेना से वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। अवार्ड विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को आज वीरता पुरस्कार से संमणित किया गया है और सभी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।

वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आऱ चौधरी ने अलंकरण समारोह ने कई अधिकारियों और वायु योद्धाओं को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार दिए. इस दौरान भारतीय वायु सेना से महिला अधिकारी दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार दिया गया है, जो वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं। वायुसेना के अनुसार राजस्थान की रहने वाली दीपिका मिश्रा हेलीकॉप्टर पायलट हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान में साहसिक कार्य के लिए ‘वायु सेना पदक’ से सम्मानित किया गया है।

Gallantry Awards: 

Gallantry Awards

वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बधाई देते हुए कहा कि-” बेटी की ऊंची उड़ान गर्व करता राजस्थान वीरता पुरस्कार पाने वाली देश की पहली महिला एयरफोर्स अधिकारी राजस्थान की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।”

“बेटी की ऊंची उड़ान, गर्व करता राजस्थान,वीरता पुरस्कार पाने वाली देश की पहली महिला एयरफोर्स अधिकारी राजस्थान की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।” विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में वायुसेना के प्रमुख ने कहा कि वायुसेना के इतिहास में वह वायुसेना की ऐसी पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हालांकि वायुसेना ने सेवा के प्रति समर्पण के लिए महिलाओं को पहले भी पुरस्कार दिए हैं।

जानकारी के अनुसार दीपिका मिश्रा ने साल 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में अचानक आई बाढ़ के बाद आपदा राहत अभियान के दौरान अहम योगदान दिया था। इस बचाव अभियान में आठ दिनों तक उन्होंने महिलाओं और बच्चों के साथ ही 47 लोगों की जान बचाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *