Budget 2024-25: राजस्थान के अंतरिम बजट में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीद

Budget 2024-25: आज पेश होने वाले राजस्थान के बजट में स्थानीय लोग पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की उम्मीद कर रहे हैं, लोगों का मानना है कि राज्य की बीजेपी सरकार अपने पहले बजट में कई बडे ऐलान कर सकती है। राजस्थान में ज्यादा वैट होने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ज्यादा हैं।

राजस्थान के लोगों का कहना है कि अगर पेट्रोल की कीमतें कम होती है तो इससे मिडिल क्लास को राहत मिलेगी, लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार अपना चुनावी वादा निभाते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेगी। राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी के पास वित्त विभाग भी है, वो वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि “हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल जो लेखानुदान पास होना है उसमें सबसे बड़ी महंगाई की राहत अगर सरकार दे सकती है तो केवल पेट्रोल और डीजल पर दे सकती है। पेट्रोल में लगभग अभी 13 रुपये लीटर का अंतर है हमारे पड़ोसी राज्यों से और डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इन आंकड़ों को बराबर करेगी और जो उत्तर भारत की दर हैं वो बराबर करेगी और जो भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में बिक रहा है इसको सस्ता करेगी।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि “महंगाई की मार तो ये है कि पेट्रोल बहुत महंगा हो रहा है। मिडिल क्लास लोग तो अफोर्ड भी नहीं कर पा रहे हैं। इसी चक्कर में इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं लेकिन वो भी इतने सही नहीं हैं। उनमें इतनी मजबूती नहीं हैं जो आदमी उसे डोली यूज में कर पाए। इसलिए पेट्रोल के दाम कम से कम हों ताकि मिडिल क्लास परिवार अपने घर को अच्छी तरह से चला पाए। राज्य में बीजेपी सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी सरकार है तो हमें ऐसा लगता है कि अब डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने वाली है और जैसा कि मोदी जी ने कहा है कि आने वाले समय में डीजल की कीमतों पर थोड़ी लगाम लगाई जाएगी। तो हमें उम्मीद है कि मोदी जी ने जो वादा किया है उन पर खरा उतरेंगे और भजनलाल जी भी काफी कोशिशों में लगे हैं कि जल्द से जल्द डीजल की कीमतों में कमी आ जाए जिससे जनता को राहत मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *