Budget: बजट 2024-25 में जैसलमेर की टूरिज्म इंडस्ट्री रेल और फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ने की आस

Budget: राजस्थान के जैसलमेर में टूरिज्म से जुड़े लोगों को अंतरिम बजट से काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी, उनका कहना है कि जैसलमेर की आधी से ज्यादा आबादी आजीविका के लिए टूरिज्म पर निर्भर है। टूरिज्म का सीजन हर साल करीब छह महीने होता है। इसलिए इससे जुड़े लोगों को साल के दिनों में गुजारा करना मुश्किल हो जाता है।

टूरिज्म उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि जैसलमेर को ट्रेन और विमान सेवाओं से और ज्यादा जोड़ने पर फायदा हो सकता है। जैसलमेर रेलवे स्टेशन को फिलहाल नए सिरे से बनाया जा रहा है, टूरिज्म ऑपरेटर के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों से जैसलमेर के लिए लंबी दूरी की ट्रेन शुरू करने की योजना है, उनकी मांग है कि टूरिस्ट की संख्या कम होने पर उड़ानें बंद करने के बजाय सालों भर चलानी चाहिए। इससे लोगों को पूरे साल जैसलमेर आने का मौका मिलेगा।

टूरिज्म इंडस्ट्री के कारोबारियों का कहना है कि “जैसलमेर के युवाओं को मात्र छह महीने का कार्य मिलता है बाकी के छह महीनों में बेरोजगारी का जो आलम रहता है कैसे किराए निकालते हैं कैसे खर्चे निकालते हैं उसके लिए जैसलमेर में अपार संभावनाएं हैं जैसे बॉर्डर टूरिज्म को डेवलप किया जाए। रेलवे का विस्तार किया जाए और ट्रेनें देश के अलग अलग हिस्सों से कनेक्ट किया जाए ताकि पर्यटकों को आने जाने में आसानी हो, फ्लाइट कनेक्टिविटी कंटीन्यू रहनी चाहिए।”

इसके साथ ही कहा कि “लंबी दूरी की जो ट्रेन है हमें आस है कि इस बजट घोषणा में बाद में हमें लंबी दूरियों की ट्रेन मिलेगी। हवाई सेवा में उड़ान स्कीम है उसमें भी कोई ना कोई स्कीम में मिलने की उम्मीद है। कहीं ना कहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भी इसके लिए बड़े सोचित हैं क्योंकि वो भी राजस्थान के जैसलमेर से कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं। हमारे दो केंद्रीय मंत्री माननीय कैलाश सिंह जी माननीय गजेंद्र सिंह जी उसी तरीके से जैसलमेर में पर्यटन को बहुत ज्यादा उम्मीद है और जो पर्यटक यहां आएगा वो जैसलमेर का विकास भी होगा और संस्कृतियों की धरोहर है उसकी पहचान पूरे विश्व के पटल पर दिखेगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *