Navratri 2024: नवरात्रि के सातवें दिन ऐसे करें मां कालरात्रि की आराधना

Navratri 2024: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है, कहा जाता है कि कालरात्रि का उपवास करने वालों की अकाल मृत्यु नहीं होती। इनके नाम के उच्चारण मात्र से ही भूत, प्रेत, राक्षस और सभी नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं।

मान्यता है कि माँ कालरात्रि ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी कालरात्रि शनि ग्रह को नियंत्रित करती हैं अर्थात इनकी पूजा से शनि के दुष्प्रभाव दूर होते हैं।  इस चक्र में स्थित साधक का मन पूरी तरह से माँ कालरात्रि के स्वरूप में स्थित रहता है। यह शुभंकरी देवी हैं इनकी उपासना से होने वाले शुभों की गणना नहीं की जा सकती।

ध्यान मंत्र-
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *