Jharkhand: झारखंड के रांची में आज सुबह छह बजे से 18 घंटे का बंद बुलाया गया है। कई आदिवासी संगठनों ने सर्ना स्थल के पास फ्लाईओवर निर्माण का विरोध करते हुए ये बंद रखा है। आदिवासियों ने मशाल जुलूस निकाला और लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिरमटोली में बन रही फ्लाईओवर की रैंप सर्ना स्थल के रास्ते को रोक रही है, जिससे वहां पहुंचने में दिक्कत होगी और उसकी पवित्रता भी प्रभावित होगी। तेज बारिश के बावजूद कई आदिवासी जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में जुटे और वहां से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रही है। आदिवासी नेता निरंजन हेरेंज टोप्पो ने व्यापारियों और ऑटो-रिक्शा यूनियन से बंद का समर्थन करने की अपील की है।
बंद को देखते हुए रांची पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है और सख्त निर्देश दिए हैं कि आम लोगों, छात्रों या यातायात में कोई बाधा न डाली जाए।
यह 2.34 कि. मी. लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है, जिसमें रेलवे लाइन के ऊपर 132 मीटर का पुल भी शामिल है। ये प्रोजेक्ट 340 करोड़ रुपये की लागत से अगस्त 2022 में शुरू हुआ था और सिरमटोली को मेकॉन से जोड़ेगा।
प्रदर्शनकारी ने कहा, “हमारी मांग ये है कि वहां से जो रैंप लगाया हुआ है वो हटाया जाए। अभी हम लोग का पर्व आने वाला है महापर्व सरहुल जिससे हम लोगों को उस रैंप के कारण बहुत आपत्ति हो रही है। जिससे हमारे लाखों की संख्या में लोग जाते हैं। हम लोगों को जुलूस के लिए बहुत कम स्थान मिल रहा है वहां जिस कारण हम लोग कैसे बताएंगे रास्ता भी जाम हो गया है। हमारा वहां हजारों की संख्या में जो जुलूस जाती है, जो हम लोग झांकी ले जाते हैं वो सब लेने में हमें असुविधा हो रही है।
o46mff
cyojrz