Jharkhand: सर्वागीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार लाएं- जे.पी. नड्डा

Jharkhand: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झारखंड में वोटरों से सर्वागीण विकास के लिए राज्य में डबल इंजन की सरकार लाने की अपील की।

नड्डा झारखंड के बिश्रामपुर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी के समर्थन में ‘विजय संकल्प सभा’ ​​को संबोधित कर रहे थे। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि “आज यह समय आ गया है कि आप संकल्प ले कि अब हमको सिंगल इंजन नहीं चाहिए। अब हमको हमको डबल इंजन चाहिए। डबल इंजन में आपने मोदी जी के सरकार का इंजन बैठा दिया है तीसरी बार। अब आवश्यकता इस बात की है कि झारखंड में भी आप भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की डबल इंजन की सरकार बनाए और विकास के लिए आगे बढ़े।

इसके साथ ही कहा कि शिक्षा के लिए हमारा एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, इसका बजट मोदी जी ने 21 गुणा बढ़ा दिया है। ये है आपकी ताकत। जब उंगली सही बटन पर दबती है तो 21 गुणा हो जाता है बजट और आपको विकास के साथ जोड़ दिया जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *