Gujarat: देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की धूम मची हुई है, ऐसे में अहमदाबाद की एक आर्टिस्ट ने चॉकलेट से वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाकर सभी को हैरान कर दिया है।
इस आर्टिस्ट का नाम शिल्पा भट्ट है, जिसका कहना है कि “मुझे इस चॉकलेट ट्रॉफी को बनाने का विचार विश्व कप मैच से मिला जो चल रहा है। चूंकि मैं एक चॉकलेट निर्माता हूं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे चॉकलेट से कुछ बनाना चाहिए। मैंने इससे बहुत सारी चीजें बनाई हैं। इस चॉकलेट ट्रॉफी में लगभग तीन किलो चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है और मैंने इस ट्रॉफी की ऊंचाई एक फीट तक करने की कोशिश की है।”
Gujarat:
उनका कहना है कि इसके जरिये वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को अपना प्यार और सपोर्ट दिखा रही हैं।
आर्टिस्ट का कहना है कि “यह वास्तव में जो हमारा मैच वर्ल्डकप जो चल रहा है उसके रिलेटिड मुझे ये आइडिया आया कि मैं कुछ चॉकलेट से बनाऊं क्योंकि मैं चॉकलेट मेकर हूं तो वही आइडिया आया कि मैं चॉकलेट से एक वर्ल्डकप ट्रॉफी बनाती हूं और मैंने पहले भी काफी चीजें बनाई हैं इसके रिलेटिड तो मैंने ये ट्रॉफी बनाई है चॉकलेट से। “इसमें करीबन तीन किलोग्राम चॉकलेट इसमें खर्च हुई है और ये एक फुट जितनी बनाने का ट्राई किया है।”