Gujarat: रोगन कलाकार ने तैयार किया राम दरबार, अयोध्या में भेंट करने की है ख्वाहिश

Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले के एक रोगन कलाकार ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम दरबार तैयार किया है, अपनी कला में माहिर आशीषभाई ने अपनी रचना को अयोध्या ले जाने और राम मंदिर ट्रस्ट को दान करने की योजना बनाई है।

राम दरबार बनाने में आशीष भाई को चार महीने लगे, रोगन कला गुजरात के कच्छ जिले की पहचान है। इसमें तेल को उबालकर और रंगीले द्रव्य मिलाकर तैयार किए गए प्राकृतिक पेंट का उपयोग करके कपड़े पर डिज़ाइन बनाई जाती है।

कलाकारों का कहना है कि “जो अयोध्या में प्राण- प्रतिष्ठा महोत्स हो रहा है श्रीराम मंदिर का तो उनके संदर्भ में रोगन आर्ट की कृर्ति बनाई है, यह रोगन आर्ट की कृर्ति बनाने वाला मैं सबसे प्रथम हूं और यह कृति मैंने बनाई है श्री राजाराम दरबार की। राम दरबार यानि की सब भगवान सारे इकट्ठा हुए थे राजाराम दरबार में और श्रीराम भगवान के राज्याभिषेक के समय साथ हुए थे।”

इसके साथ ही कहा कि “जो अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है उसके लिए सारे देश में बहुत उमंग और उत्साह का माहौल है और हम भी उससे अछूते नहीं है। हम भी उस समय की राह देख रहे हैं। कुछ उसमें बनाना चाहते थे कि अपना कुछ योगदान दें तो इसलिए हमने ये राजाराम दरबार की कृति तैयार की।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *