Karnataka Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र किया जारी, किए बड़े ऐलान

Karnataka Election : आज कर्नाटक में भाजपा ने आज अपना ‘घोषणा पत्र’ जारी कर दिया है, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीएस येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई ने मैनिफेस्टो जारी किया। जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ कई चुनावी वादे किए गए।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव आगामी 10 मई को होने वाले है और अब कुछ दिन बाकी रहे गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी प्रचार-प्रसार करने में लगी है और आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। जिसके जरिए कई चुनावी घोषणाएं और बहुत वादे भी किये हैं, बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम ‘प्रजा ध्वनि’ रखा गया है। घोषणापत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि- ‘‘भारत का संविधान हमें समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति देता है। सभी के लिए न्याय और किसी का भी तुष्टीकरण नहीं, यही हमारी नीति है।’’

Karnataka Election : 

Karnataka Election : 

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा, बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर, हर वार्ड में एक ‘अटल आहार केंद्र’ की स्थापना, किसानों को बीज के लिए 10 हजार, 5 किलो चावल, 5 किलो मोटा अनाज देने का एलान, हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है।

जनता के लिए घोषणाएं- 

Karnataka Election :  गरीबों को 10 लाख घर देने की घोषणा
किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये
पांच लाख तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं
बीपीएल परिवार को हर साल तीन फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर
समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन
बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार होगा
एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा
नगर निगम के हर वार्ड में अटल आचार केंद्र बनाने का एलान
पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध
सीनियर सिटीजन के लिए हर साल फ्री हेल्थ चेकअप
कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के लिए 2500 करोड़
पांच किलो चावल और पांच किलो मोटा अनाज देने का वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *