New Delhi: भारी प्रदूषण के बावजूद बाजारों में दिवाली की खरीदारी के लिए भीड़

New Delhi: दिल्ली के दुकानदार शहर में भारी प्रदूषण की वजह से त्योहार के सीजन में बिजनेस पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित हैं, हालांकि प्रदूषण के बावजूद दिवाली की खरीदारी करने के लिए बाजारों में भीड़ दिख रही है।

दिल्ली पर धुंध और प्रदूषण की चादर लिपटी हुई है। इसके बावजूद मिट्टी के दीये, रंगोली के रंग, मोमबत्तियां और नए कपड़ों की खरीदारी में लोग पीछे नहीं हैं। हालांकि शहर में बढ़ते प्रदूषण और दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है।

दुकानदारों का कहना है कि “इस समय फेस्टिव सीजन है तो एकदम इफेक्ट नहीं पड़ रहा है, उसका पॉल्यूशन का बाद में पता लगेगा। अब लोगों को परचेजिंग करना है तो वो लोग सब मास्क लगाकर आ रहे हैं और अपना शॉपिंग कर के जा रहे है। अब जो पॉल्यूशन अफेक्ट है वो फेस्टिवल के बाद पता चलेगा।”

New Delhi:    New Delhi:  

उनका कहना है कि “थोड़ा बहुत फर्क पड़ लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है हमारा काम ठीक-ठाक चल रहा है और कस्टमर्स भी आ रहे है। हम लोग भी सहयोग कर रहे है और कस्टमर भी कॉपरेट कर रहे है। कुछ लोग मॉस्क भी लगा रहे है जिनको दिक्कत हो रही है और जिनको दिक्कत नहीं है वो भी आ रहे है। मतलब हो रहा है अच्छा है। गवर्नमेंट भी बहुत कॉर्पोरेट कर रही है पॉल्यूशन कम करने के लिए। आसपास का का भी क्लिन भी हुआ है। कंस्ट्रक्शन भी बंद करा दी गई है तो हमें कोई दिक्कत नहीं आ रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *