Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के भद्रवाह में टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से केबल कार लगाने के लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है।
भद्रवाह गोंडोला प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि इसका काम अगले चार महीनों में पूरा हो जाएगा।
इससे भद्रवाह के लोग और टूरिज्म से जुड़े सभी लोग खुश हैं।
भद्रवाह एडवेंचर टूरिज्म एसोसिएशन और टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के साथ-साथ एडवेंचर टूर आयोजित करने वालों ने इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।
केबल कार प्रोजेक्ट मथोला गांव से लेकर 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेओज धार तक फैला होगा।