Elvish Yadav: एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को फर्जी बताते हुए दिया बयान

Elvish Yadav : लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव, जिनके खिलाफ रेव पार्टियों में सांप के जहर का कथित इस्तेमाल करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था, ने सभी आरोपों का खंडन उन्हें फर्जी बताया है।

बिग बॉस विजेता ने एक्स पर कहा, “मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस, प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध करता हूं कि अगर मेरी थोड़ी भी संलिप्तता पाई जाती है, तो मैं पूरी जिम्मेदारी लूंगा।” उन्होंने कहा, उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के आरोप में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से कोबरा समेत नौ सांपों को भी बचाया गया, जो गुरुवार को सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में एक पार्टी के लिए लाए गए थे, जो पशु अधिकार समूह पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की तरफ से बिछाया गया जाल था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक प्लास्टिक बोतल में रखा 20 मिली सांप का जहर जब्त किया और उसे जांच के लिए भेजा गया है।

बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए के गौरव गुप्ता की शिकायत के बाद, एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ बैंक्वेट हॉल में पार्टी के दौरान सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Elvish Yadav :    Elvish Yadav :  

एल्विश यादव ने बताया कि “मैंने देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ आल ओवर मीडिया में ये चीज हो रखी है। एल्विश यादव अरेस्ट हो गया, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़ा गया। ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रहीं हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, वो सारे बेबुनियाद हैं, सारे फेक हैं, एक पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है। मैं पूरा सहयोग करने को तैयार हूं यूपी पुलिस के साथ और मैं रिक्वेस्ट करूंगा यूपी पुलिस को और पूरे प्रशासन को, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कि मेरी एक पर्सेंट भी, प्वाइंट वन पर्सेंट भी अगर इस चीज में इन्वॉलमेंट मिल जाती है मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं और मीडिया से ये रिक्वेस्ट है कृपया करके जब तक आपके पास ठोस सुबूत न हो जाए, एल्विश यादव अरेस्टेड जो सारी चीजें आप लिख रहे हो, प्लीज मेरा नाम खराब न करें और ये जितने भी इल्जाम लगे हैं, इनसे मेरा कोई लेनादेना नहीं है दूर-दूर तक, 100 मील तक मेरा कोई लेनादेना नहीं है। अगर ये प्रूव होते हैं तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *