Udaipur: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनके परिवार ने उदयपुर में अपना वोट डाला
राज्यपाल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार लोगों की होती है। वोट मतदाताओं को उनका प्रतिनिधि देता है, राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है।
गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि “मेरी प्रार्थना ये है कि इस लोकतंत्र में सरकार जो है वो जनता की है। वोट की पेटी से तो उसका प्रतिनिधि पैदा होता है और जब सरकार बनाने का अधिकार संविधान ने आपको और मुझे दिया है, तो उसका शत प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। विवेक से देश के निर्माण के लिए समझदारी से देने का प्रयोग करे, तो देश का और अच्छा भविष्य बनेगा।”