Rajasthan Borewell Accident: बोरवेल में फंसी लड़की का बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी

Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान के कोटपुतली में तीन साल की चेतना 23 दिसंबर से बोरवेल में फंसी हुई है। समय बीतने के साथ उसके जिंदा रहने का उम्मीद धूमिल होती जा रही है। बचाव दल उसे बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

रैट माइनर गड्ढे के अंदर 20 फीट तक सुरंग खोदेंगे, जिसके जरिए चेतना को बाहर निकाला जा सकेगा।

बचाव कर्मचारी बच्ची को खाना-पानी नहीं दे पा रहे हैं। चेतना अपने पिता के खेत में खेलते समय 150 फीट के संकीर्ण बोरवेल में गिर गई थी।

NDRFके ASI महावीर चौधरी ने बताया, “जैसे ही ये वेल्डिंग का काम खत्म हो जाएगा, हमारे NDRF के जवान और दूसरे जो हमारे एक्सपर्ट हैं, वो सारे नीचे जाएंगे। वहां का जो क्लाइमेट है, ऑक्सीजन लेवल है और कोई गैस वहां पे लीकेज नहीं है, वो सारी चीजें चेक करने के बाद ऑक्सीजन वगैरह प्रॉपर सप्लाई हो जाएगी। उसके बाद सारी टेस्टिंग पूरी होने के बाद हमारा नीचे खोदने का काम तुरंत शुरू हो जाएगा।”

शुरू में बचाव कर्मचारियों ने रस्सी के जरिये लड़की को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

दो दिनों तक कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला, तो 25 दिसंबर सुबह से पाइलिंग मशीन के जरिये बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदना शुरू किया गया।

पुलिस-प्रशासन की मदद से NDRF और SDRF की टीमें लगातार बचाव अभियान चला रही है। दूसरे लोग चेतना की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मौके पर एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *