Rajasthan: राजस्थान के दौसा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे को 55 घंटे से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया, एक अधिकारी ने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि अधिकारियों ने उसकी मेडिकल स्थिति के बारे में नहीं बताया है, आर्यन नाम का ये बच्चा सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे कालीखाड़ गांव के एक खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया था, हादसे के करीब एक घंटे बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।
बच्चे तक पहुंचने के लिए ड्रिलिंग मशीनों का इस्तेमाल कर समानांतर गड्ढा खोदा गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने कहा कि ऑपरेशन में कई चुनौतियां थीं, जिसमें पानी का स्तर करीब 160 फीट होने का अनुमान है। एक अधिकारी ने कहा कि “बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है।”
एनडीआरएफ कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि “प्रशासन के साथ तालमेल बना करके लगातार उसको लॉक करने का प्रयास कर रही थी। उसके लिए साथ में ही बगल में ही डिगिंग की गई बाद में पाइलिंग मशीन मंगाई गई। उससे भी लगातार खुदाई की कार्रवाई जारी रही। आखिरकार हमने हिम्मत नहीं हारी और उसको लॉक करने की कोशिश करते रहे। अनेक विपरीत परिस्थियां होने के बावजूद भी है जो उसको लॉक कर पाए और ऊपर निकाल करके मेडिकल के लिए उसको भेज दिया गया है।