Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
छोटी सादड़ी इलाके में हुई इस घटना में घर को भी नुकसान पहुंचा है, पुलिस के मुताबिक राधेश्याम प्रजापति के घर में सिलेंडर फटने से परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है, उनका उदयपुर में इलाज चल रहा है, घटना के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
डीएसपी गोपाल हिंडोनिया ने कहा कि “मकान के अंदर ही कमरे में इनका किचन चलता था। थाने को सूचना मिली थी और खाना बनाने की टंकी में ब्लास्ट होने से पूरा मकान ध्वस्त हो गया और उसकी पटिया नीचे गिर गईं। उस मकान में राधेश्याम के लड़के गोपाल की पत्नी और तीन बच्चियां थीं, उनको चोटें आईं हैं।”