Rajasthan: बीकानेर में वर्ल्ड कैमल डे पर ऊंटों की रेस, विदेशी मेहमानों ने भी उठाया लुत्फ

Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर में राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र ने ‘विश्व ऊंट दिवस’ के मौके पर ऊंटों की रेस और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, समारोह में राजस्थान के अलग अलग इलाकों से आए कई किस्म के ऊंट शामिल हुए।

ऊंटों के लिए ब्यूटी कॉम्पटीशन भी आयोजित की गई। इसमें भाग लेने वाले ऊंट काफी सजे-धजे हुए थे, ऊंटों के करतब देखने पहुंचे विदेशी मेहमान भी कैमल रेस देखकर काफी खुश थे। हर साल 22 जून को वर्ल्ड कैमल डे ऊंटों के ऐतिहासिक महत्व को याद रखने के लिए मनाया जाता है, संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2024 को अंतरराष्ट्रीय कैमल ईयर के रूप में मनाने का ऐलान किया है।

एनआरसीसी डायरेक्टर डॉक्टर आर. के. सावल ने बताया कि “ऊंटों की दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें काफी ऊंट पालकों ने अपने ऊंटों के साथ भाग लिया। इसके बाद पहली बार जो है हमने ऊंट और ऊंट…एक जो है कंपटीशन किया, जिसमें बहुत लोग अपने ऊंटों के साथ आए थे, ये देखने के लिए कि कैसे पशु पालक अपने गाड़े को ठीक रखता है और अपने पशु को ठीम रखता है ताकि आमदनी ठीक हो सके।”

इसके साथ ही सैलानियों का कहना है कि “ये पहली बार है जब मैंने यहां ऊंट की दौड़ देखी, इसे पहले ये कभी नहीं देखा। मुझे नहीं पता कि मुझे ये पसंद है या नहीं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *