Rajasthan: राजस्थान के चौमूं में 25 दिसंबर को हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मस्जिद के बाहर सड़क पर लगी लोहे की रेलिंग हटाने के दौरान ये कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद अतिक्रमण के खिलाफ कदम उठा रही है। पुलिस ने ये जानकारी दी।
एसएचओ प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को कहा, “नगर परिषद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।”
रेलिंग हटाने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हालात बिगड़ने पर पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना था कि इस अतिक्रमण की वजह से व्यस्त चौराहे पर अक्सर यातायात जाम हो जाता था, जिसकी शिकायतें वे पहले भी पुलिस से कर चुके थे।