Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में 55 वर्षीय आदिवासी महिला रेखा कालबेलिया ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया है। इनमें से पांच बच्चों, चार बेटे और एक बेटी की जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई थी। पांच अन्य बच्चे विवाहित हैं। उदयपुर के झाड़ोल गांव में रहने वाला यह परिवार जीवन का गुजारा मुश्किल से कर पाता है। ऐसे में एक और बच्चे के जन्म ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
रेखा की बेटी शीला कालबेलिया ने इस बात पर गहरा दुःख व्यक्त किया कि उनकी मां ने फिर से बच्चे को जन्म दिया। झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रोशन दरंगी ने बताया कि जब रेखा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो परिवार ने कहा था कि यह उनका चौथा बच्चा है, लेकिन आगे की जांच में पता चला कि यह उनका 17वां बच्चा था।