Rajasthan: बीकानेर में सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर के एक बाजार में सिलेंडर विस्फोट की घटना के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को मलबे से पांच और शव निकाले गए जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया, शहर के मदान बाजार में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट से बेसमेंट में बनी दो मंजिल ढह गईं। इस बाजार की सभी दुकानों में आभूषण बनाने का काम किया जाता है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को बचाव अभियान में तीन शव निकाले गए थे। कोतवाली के थाना प्रभारी जसवीर कुमार ने बताया, ‘‘हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, एक गंभीर रूप से घायल है।’’

एक दुकानदार ने बताया कि इस हादसे में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं और लाखों रुपये का सोना यहां दब गया है। एक जौहरी विकास सोनी ने बताया, ‘‘कल काम ज्यादा था, इसलिए पार्टी से मिलने के बाद आने में देर हो गई। मैं केवल 10 मिनट देरी से पहुंचा था, लेकिन इस देरी ने मेरी जान बचा ली।’’ सोनी ने कहा, ‘‘अगर मैं समय पर आ गया होता तो मेरी जान जा सकती थी। धमाके की आवाज सुनकर लगा कि हवाई हमला हुआ है। जब मैं बाजार पहुंचा तो मेरी दुकान भी तबाह हो चुकी थी।’’

मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बीकानेर में कल गैस सिलेंडर फटने से हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन दुर्घटना के बाद से ही लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से लगा है और घायलों को समुचित उपचार एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ विशाल जांगिड़, आईपीएस, सीओ सदर, बीकानेर “दुकान इसमें सोने का और चांदी का आभूषण का काम होता था। उसमें कुछ विस्फोट हुआ है विस्फोट के बाद से वहां पे जो दिवारें थी फ्लोर वाली वो गिरी हैं। अभी तक की सूचना के हिसाब से टोटल आठ मृत हैं और चार इलाजरत हैं हॉस्पिटल के अंदर।”

नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक ने कहा कि “कल तीन मृत्यु कैजुएलिटी रिपोर्ट हुईं थी। आज सुबह से वापस पांच कैजुएलिटी और जो मलबे में दबे होने के कारण मलबे को हटा के रास्ता बना के रेस्कूय कराना इस कारण से समय लगा। कल तीन और आज सुबह से पांच, टोटल आठ कैजुएलिटी।” इसके साथ ही एसडीआरएफ विष्णु बिश्नोई ने बताया कि “सरफेस पे हमें दो विक्टीम मिले थे जो होश में थे। उसके बाद हमने निकाले यहां से तो उनमें से कल एक डेड बॉडी निकाली थी और आज सुबह छह बजे के बाद पांच डेड बॉडियां हमने निकाली हैं। टोटल छह डेड बॉडियां यहां से निकली हैं। दस जिंदा व्यक्ति निकाले थे।”

0 thoughts on “Rajasthan: बीकानेर में सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *