Jaisalmer: ऑपरेशन सिंदूर में भीषण गर्मी के बीच BSF की दमदार मौजूदगी

Jaisalmer: रेगिस्तान की तपती धूप में, जहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत-पाक सीमा पर अपने मिशन में अडिग है। अटूट मनोबल और एकजुट मोर्चे के साथ, पुरुष और महिला दोनों कर्मी गहन निगरानी, ​​गश्त और सुरक्षा अभियान चला रहे हैं। 5 किलोमीटर की रेंज वाले 81 मिमी मोर्टार और 2 किलोमीटर तक प्रभावी रॉकेट लॉन्चर से लैस BSF के जवान सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद हाई अलर्ट पर हैं।

यह अभियान 22 अप्रैल को सीमा पार से की गई उकसावे की कार्रवाई के जवाब में किया गया है, जैसलमेर में BSF के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार थे। हमने अपनी सुरक्षा और निगरानी ग्रिड को पहले ही मजबूत कर लिया था, उन्हें सेना और वायुसेना के साथ एकीकृत कर दिया था। कोई भी गतिविधि हमारी नज़रों से बच नहीं सकती।”

DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, “22 अप्रैल की जो घटना हुई थी जिसमें पाकिस्तान के सपोर्ट से जो कायराना हरकत हुई थी। उसके बाद से हमको लग रहा था कि कुछ ना कुछ हरकत वो और कर सकता है। लेकिन इसके साथ साथ हमें ये भरोसा था कि हमारी तरफ से भी उसको उचित जवाब दिया जाएगा। उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार थे, वैसे हमारी तैयारी मैं आपको बतादूं कि वैसे आपने खुद ही बोला कि BSF फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है, तो हम हमेशा तैयारी की हालत में रहते हैं हमेशा चौकन्ने रहते हैं। पूरा इलाका हमारे निगाहों में रहता है। हमारी ट्रेनिंग चलती रहती है। क्योंकि बीएसएनएल एक प्रोफेशनल फोर्स है। इस दौरान भी हमारी तैयारी थी हमारे डिफेंसेज हमने ऑलरेडी मजबूत किए हुए थे।”

उन्होंने कहा कि, “हमारे सर्विलांस ग्रिड है वो पहले से ही लगा हुआ था और इसके साथ साथ एयरफोर्स और आर्मी का सर्विलांस ग्रिड है, उसके साथ में हमने अपना सर्विलांस ग्रिड भी इंटिग्रेट किया था,तो कोई भी हरकत हमारी निगाहों में आने से बच नहीं सकती थी और जहां तक मैं यहां की बात करूं तो आपको पता ही है कि हमारी तरफ से उनको एक पनिशमेंट दिया गया था आतंकवादी ठिकानों के ऊपर लेकिन पाकिस्तान ने कई ऐसे ठिकानों पर हानि पहुंचाने की कोशिश की।जिसमें नागरिक ठिकाने भी थे सैन्य ठिकाने भी थे। लेकिन हमारे सर्विलांस ग्रिड के कारण और हमारा जो एयर डिफेंस सिस्टम है उसने तुरंत इंटरसेप्ट किया और कई जो जैसलमेर को हानि पहुंचा सकते थे उनको हानि पहुंचा सकते थे वहीं पर उनको नाकाम किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *