Jaipur: राजस्थान के जयपुर में रहने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि सब्जियों की कीमतों में हुई भारी बढोतरी से उनके हर महीने के घरेलू बजट पर काफी गंभीर असल पड़ रहा है।
वह कीमतों में बढ़ोतरी का कारण इस साल हुई भारी बारिश को मानते हैं, जिससे फसल को काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से बेचने वालों को दूसरों राज्यों से सामान खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
ताजी सब्जियों की खरीदारी करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि कीमतें लगभग 100 प्रतिशत बढ़ गई हैं और कुछ मामलों में तो सामान्य दरों से तीन गुना तक बढ़ गई हैं।
वहीं सब्जी बेचने वाले ऊंची कीमतों के लिए बढ़ती परिवहन लागत को जिम्मेदार मान रहे हैं, क्योंकि पड़ोसी राज्यों से सप्लाई कम हो गई है। सब्जी बेचने और खरीदने वालों दोनों को भरोसा है कि त्योहारी सीजन के बाद पड़ोसी राज्यों से सप्लाई सामान्य हो जाएगी और कीमतें में कमी हो जाएंगी।
ग्राहकों का कहना है कि ”सर सब्जियां बहुत ही महंगी हो गई हैं, सब्जियों के कारण ही बजट बिगड़ता है सबसे ज्यादा और दिन प दिन वही है कि बाकी चीजों के भी रेट बढ़ रहे हैं तो सब्जियों के भी रेट बढ़ेंगे, कारण बहुत सारे हो सकते हैं। इस बार तो बारिश बड़ा कारण हो सकता है, जो बारिश की वजह से सब्जियां खराब हुई हैं। बाकि ट्रांसपोर्ट है, अब पेट्रोल महंगा होगा तो तो बाकी चीजों के दाम भी बढ़ेंगे।”