Heatwave: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, गंगानगर में तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Heatwave:  राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और गंगानगर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कहा कि इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-20 मई को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि “सीमावर्ती क्षेत्रों में हीट वेव की परिस्थिति बनी हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड हो रहा है। आगामी दिनों में देखें तो ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि उदयपुर, कोटा संभाग के तरफ अभी भी अगले तीन-चार दिन दोपहर बाद शाम के समय थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी, मेघ गर्जन, इसके अलावा कहीं कहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं भी दर्ज होने की संभावना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *