Bikaner: बीकानेर में मूक-बधिर लोगों के लिए आयोजित हुआ डांडिया कार्यक्रम

Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में बातचीत के लिए साइन लैंग्लेज इस्तेमाल करने वाले ये शख्स न तो बोल और न ही सुन सकते हैं, लेकिन उनकी इस कमी ने उन्हें डांडिया कार्यक्रम आयोजित करने से नहीं रोका।

बीकानेर डेफ सोसायटी ने गुरुवार को करणी सिंह स्टेडियम के पास एक प्राइवेट क्लब में अनोखा डांडिया समारोह आयोजित किया, इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा ऐसे लोगों ने हिस्सा लिया, जो न बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। बावजूद इसके इन लोगों ने जमकर गरबा और डांडिया का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम के आयोजन को गंगा गोल्डन जुबली क्लब ने सपोर्ट किया था। कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि इस पहल का मकसद उन लोगों के जीवन में खुशियां बिखेरनी थीं, जो न बोल सकते हैं और न सुन करते हैं।

यह कार्यक्रम न सिर्फ हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए खुशी लेकर आया, बल्कि इसके जरिए मूक और बधिर लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता भी फैलाना था।

क्लब प्रेसिडेंट करन प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि सामान्य लोग इस तरह से म्यूजिक की धुन पर सुनकर आनंद लेते हैं। ये लोग उस धुन को महसूस करके उसकी बीट को महसूस करके और डांडिया का प्रोग्राम इन्होंने रखा है। बीकानेर डीफ सोसायटी ने और हमारी तरफ से जो भी सहयोग हुआ है रोटरी क्लब की ओर से और मैंने पूरा सहयोग करने की कोशिश की है। बीकानेर में ये इस तरह का पहला प्रोग्राम है और आशा है कि ये सफल रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *