Winter: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य इस वक्त ठंड की चपेट में हैं। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक लोग ठंड से परेशान हैं। कई इलाकों में बर्फीली हवाओं, पारा गिरने और घने कोहरे की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, जबकि कामकाज के लिए बाहर निकलने वालों के लिए अलाव ही सहारा है।
इसी तरह भगवान राम की नगरी अयोध्या में ठंड की वजह से कम श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंचे। उधर, कड़ाके की ठंड के बीच वाराणसी में अद्भुत नजारा दिखा। गंगा नदी पर हल्की धुंध दिखी। पक्षी शांत जल के ऊपर मंडराते नजर आए। ठिठुरन के बावजूद, इस मनमोहक दृश्य ने कई पर्यटकों को वाराणसी आने और यहां की सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए आकर्षित किया।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लोगों ने बताता कि वो लंबे समय से चल रहे सूखे के खत्म होने का इंतजार करते थक चुके हैं। अब तक बर्फबारी या बारिश नहीं होने से शाम के वक्त सिहरन काफी बढ़ जाती है, जिससे लोगों का रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो गया है।
वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता में भारी कमी आई है। पारा कम होने से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। इस बीच, जयपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और पूरे शहर में यातायात पर असर पड़ा है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार का दिन सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी इसी तरह के हालात रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग ने लोगों, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरा रहने की संभावना है।