Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में सुबह करीब तीन घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद शहर की सड़कें पानी में डूब गईं।
तेज बारिश की वजह से शहर के कई प्राइवेट स्कूलों को छुट्टी का ऐलान करना पड़ा। बारिश से आरएमबी रोड, अश्विनी बाजार, दिल्ली गेट और कलेक्टरेट रोड जैसे मुख्य रास्तों पर पानी भर गया, वहीं उदयपुर के लोग बारिश से खुश भी दिखे।
लोगों को उम्मीद है कि मूसलाधार बारिश से शहर की सुखी पड़ी झीलें फिर से भर जाएंगी, तेज बारिश से सीसारमा और बुझड़ा नदियों में पानी का स्तर भी बढ़ गया है।
वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट पानी के ओवरफ्लो को काबू में करने के लिए स्वरूप सागर बांध के गेट खोलने की तैयारी कर रहा है।