Mumbai: मुंबई में भारी बारिश की संभावना, 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी

Mumbai: मुंबई में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने दौड़ती भागती ‘मायानगरी’ की रफ्तार को रोक सा दिया है. भारी बारिश के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. सड़कों पर जलभराव से लोगों को आने-जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में आने वाले कुछ दिन और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और उपनगरीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी जबरदस्त बारिश हो रही है. राज्य के दूसरे जिलों में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीएम फडणवीस ने अगले 48 घंटों को बेहद अहम बताया है. वसई रोड स्टेशन के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. 100 के करीब लोकल ट्रेन रद्द हुई हैं. इसमें मुंबई सेंट्रल की ट्रेनें शामिल हैं. पनवेल, वसई, दीवा, विरार, भरूच, दादर की कई ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *