Kaimur: बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी एक बार फिर उफान पर है, सुबह कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिसकी वजह से दोनों राज्यों को जोड़ने वाले दुर्गावती ककरैथ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
दरअसल, मूसाखाड़ बांध से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से ऊपर पहुंच गया है। इसकी वजह से जिले में बाढ़ जैसे हालात बने ने हुए हैं।
स्थानीय अधिकारी हालात का आकलन करने और राहत कार्यों के लिए तुरंत प्रभावित इलाकों में पहुंच गए। नदी का जलस्तर बढ़ने से खेत और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।
इस बीच, अधिकारियों ने बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है और लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
टीम डायल के अधिकारी 112 नितिन कुमार ने बताया कि “हम लोग यहां पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हैं। आवागमन बाधित है। हम यहां पर पब्लिक को बता कर रहे हैं। इधर बहुत ज्यादा मात्रा में पानी आ गया है, हम सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर हैं।
इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि “मैदानी इलाकों में पानी फैल गया है। इस बार भी काफी नुकसान होगा धान की फसल डूबी हुई है। कई घर पानी से घिरा हुआ है। प्रशासन से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द यहां बाढ़ को देखते हुए, अपनी सुविधाओं को यहां भेजे, ताकि लोग इसका फायदा उठा सकें।”