Delhi: वायु गुणवत्ता बेहद खराब, लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दिल्लीवासियों की सुबह धुंध और प्रदूषण की मोटी परत के साथ हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 345 दर्ज किया गया, जोकि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली का ये हाल बीते कई दिनों से है। रविवार को शहर का औसत एक्यूआई 391 पर पहुंच गया। दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 33 केंद्रों ने बताया कि वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली की फिजा में सिर्फ दिल्लीवासियों का ही नहीं, बल्कि दूसरी जगह से इलाज कराने आए लोगों का भी दम घूट रहा है, यहां तक कि उनकी सेहत पहले से ज्यादा खराब होने लगी है।

दिवाली के बाद से शहर में धुंध की चादर छाई हुई है। वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणियों के बीच बनी हुई है। कई बार ये ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच जाती है। खराब वायु गुणवत्ता के लिए हवा की गति में कमी, गिरते तापमान और दिवाली के बाद के प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *