Train Accident: झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन पर रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ये दुर्घटना दुमका स्टेशन के पास दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर हुई। इसमें दो या तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। दुमका स्टेशन पूर्व रेलवे के अधीन है। ट्रेन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई थी और इसे झारखंड में देवघर जिले के जसीदीह स्टेशन पहुंचना था।
दुमका के एसडीएम कौशल कुमार ने कहा कि दो से तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। पटरी से उतरे डिब्बों को उठाने की कोशिश जारी हैं। इस घटना के कारण एक बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद, ट्रेन को खाली करा लिया गया। ज्यादातर यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।