Jharkhand: झारखंड के चतरा में जयप्रकाश डैम डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है।
पीड़ितों की पहचान 13 वर्षीय शिवकुमार पुत्र जितेन्द्र राय और 11 वर्षीय पृथ्वी कुमार पुत्र दीपनारायण पासवान के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बलवदोहर गांव के चार बच्चे सुबह करीब 11 बजे अपने परिजनों को बताए बिना बांध में नहाने चले गए। नहाते समय अनजाने में सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में शिवकुमार और पृथ्वी की डूबने से मौत हो गई। दो अन्य बच्चे किसी तरह बचकर गांव पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी।
परिजनों ने स्थानीय तैराकों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव पानी से बरामद किए गए।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।