Jharkhand: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मंगलवार को छापेमारी की है। ये जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
जानकारी के अनुसार ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की है, यह मामला झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा हुआ है
ईडी ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सितंबर में एक मामला दर्ज किया था, जिसकी वजह से कथित स्लश फंड बनाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं ने हाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार पर ऐसी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों की डेमोग्राफी में बदलाव आया है।