Jharkhand: मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत

Jharkhand: झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में सवार यात्री गहरी नींद में थे।

अधिकारी ने बताया कि यह रेल हादास दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबाम्बू के पास सुबह में तीन बजकर पैंतालिस मिनट पर हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की एक और घटना हुई है, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुईं या फिर अलग-अलग।

उन्होंने कहा कि “नागपुर के रास्ते 22 यात्री कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे सुबह तीन बजकर पैंतालिस मिनट पर चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबाम्बू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।”

उन्होंने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी, रेलवे अधिकारी ने बताया कि मौके पर बचाव अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *