World Bicycle Day: विश्व साइकिल दिवस हर साल तीन जून को मनाया जाता है, केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में रोजाना सैकड़ों नौजवान साइकलिंग के लिए निकलते हैं। गुजरात के वापी से भी हर रविवार को साइकिलिंग के शौकीन युवाओं का ग्रुप राम सेतु पर पहुंचता है। ये ग्रुप तकरीबन 100 किलोमीटर साइकिल चलाता है, हर रविवार को गुजरात के वापी से साइकिल चलाने वालों का ग्रुप दमन राम सेतु पर घूमते देखा जा सकता है।
यह तस्वीरें बताताी हैं कि भले ही आज के दौर में बाइक और स्कूटी क्रेज का क्रेज हो बावजूद इसके लोग साइकिल चलाना भी खूब पसंद करते हैं, साइकिल चालक ने कहा कि वर्ल्ड साइकिलिंग डे पर हम सभी साइकिलिस्टों का अभिवादन करते है और जो साइकिलिंग करते है उनको धन्यवाद ज्ञापित करते है। दमन में जैसा बताया कि यहां पर बहुत ही अच्छा साइकिलिंग रूट है चाहे वो नमो पथ हो या फिर दमन का राम सेतु हो, साइकिल एक ऐसा साधन है जो कि न सिर्फ हमको सिर्फ शारीरिक रूप से फिट रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रखता है।
साइकिल चालकों का कहना है कि साइकिल एक ऐसी एक्टिविटी है जिससे आपका स्टेमिना एंडुरेंस हेल्थ वाइज काफी बेनिफिट होते है एंड हम सबको इनकरेज करत है एंड हम यह अवेयरनेस भी फैला रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल करें एंड आज की जैसी लाइफ स्टाइल है उसमें साइकिस जैसी एक्टिविटी करनी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। साइकिल चालकों ने कहा कि मैं सभी लोगों से साइकिल चलाने में शामिल होने का आग्रह और अपील करना चाहूंगा, यह वजन घटाने और वजन कम करने के लिए सबसे अच्छा व्यायाम है।
साइकिल की दुकान चलाने वाले व्यापारियों की मानें तो आने वाले वक्त में भी इसका क्रेज कम नहीं होगा, आम तौर पर कोई भी बच्चा साइकिल से ही राइडिंग सीखता है। डॉक्टरों के मुताबिक सेहत के लिहाज से साइकिल चलाते रहना अच्छी एक्सरसाइज है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2018 में तीन जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाने का फैसला किया था, इसका मकसद लोगों को साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताना है।