Swachh Survekshan: स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2024-25 गुजरात के लिए काफी यादगार रहा, दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान से विजेताओं को सम्मानित किया। स्वच्छ सर्वे में गुजरात के अहमदाबाद ने बड़े शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया, सुपर स्वच्छ शहरों की कैटेगरी में सूरत को दूसरा स्थान तो गांधीनगर को 3 से 10 लाख की आबादी वाली कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि “गुजरात को आज तीन श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं। अहमदाबाद को सबसे साफ शहर का पुरस्कार मिला है और साथ ही सूरत और गांधीनगर को तीसरे नंबर पर स्थान मिला है। मैं सभी को बहुत बधाई देता हूं।”
क्लीनेस्ट बिग सिटी कैटेगरी में अहमदाबाद को पहला स्थान मिला, तो वहीं सुपर स्वच्छ लीग की कैटेगरी में सूरत को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दूसरा स्थान हासिल हुआ।
इसके साथ ही अहमदाबाद मेयर प्रतिभा बेन जैन ने कहा कि “अहमदाबाद शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिला है। माननीय महोदय राष्ट्रपति को भी यह पुरस्कार मिला है। इसी के साथ मैं हमारे अधिकारियों की टीम, पदाधिकारियों की टीम और साथ ही साथ अहमदाबाद शहर के नगर जनों और सफाई कर्मचारियों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।”
वही सूरत मेयर दक्षेश किशोरभाई मवानी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब के नेतृत्व में और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल साहब तथा मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में, सूरत आज स्वच्छता में भारत वर्ष में शीर्ष रैंकिंग लाई है।”
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शहरी स्वच्छता और सेवा वितरण का आंकलन करने के लिए 10 मापदंडों का उपयोग करते हुए एक स्मार्ट, संरचित दृष्टिकोण अपनाया गया। जिस तरह से गुजरात के तीन शहरों ने अपना जलवा दिखाया, इससे प्रदेश के दूसरे शहर प्रेरणा लेंगे।