Gujarat: गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन मेट्रो पुल का एक हिस्सा पिलर पर रखे जाने के बाद उसमें दरार आ गई, अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। जिस हिस्से में गड़बड़ी आई है, उसे बदला जाएगा, ये हिस्सा एक दर्जन बॉक्स गर्डर वाले स्पैन का हिस्सा है।
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसी) की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि पिलर नंबर 747 और 748 के बीच का स्पैन सारोली को कपोदरा से जोड़ने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है।
कंपनी ने कहा कि चूंकि पुल का भार अभी भी लॉन्चिंग गर्डर पर है, इसलिए स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करके उस हिस्से को हटाया जा सकता है। जीएमआरसी के महाप्रबंधक (सिविल) योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि “ऐसे पुलों में हजारों सेगमेंट होते हैं और उनमें से किसी एक में ऐसी छोटी-मोटी समस्या होना सामान्य बात है।”
योगेंद्र चौहान, जीएम (सिविल), गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन “जो आप यहां पर देख रहे हैं ये हमारा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का पिलर नंबर 747 और 748 के बीच में जो हमारा सेगमेंट है एक, वो आप यहां पर सामने देख सकते हैं। ये जो हमने स्पैन आप देख रहे हैं सामने, ये अभी हमने आज सुबह 1:30 बजे डाला था और जो हमारा जनरली प्रोटोकॉल रहता है, प्रोटोकॉल के हिसाब से हम लोग सेगमेंट डालने के बाद में कम से कम उसे 24 घंटे अंडर ऑब्जर्वेशन में रखते हैं। तो इस दौरान हमने देखा कि एक सेगमेंट के अंदर कुछ गड़बड़ी महसूस हो रही है। फिर भी हमने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए थोड़ा रोड डायवर्जन वगैरह एक्शन ले लिया है और हम इसको अपने प्रोटोकॉल के हिसाब से इसके सेगमेंट को चेंज करेंगे।”