Gujarat: चांदीपुरा वायरस से छह बच्चों की मौत, मरने वालों की संख्या 14 हुई

Gujarat: गुजरात के साबरकांठा में चांदीपुरा वायरस से छह बच्चों की मौत हो गई है, हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती इन बच्चों को तमाम कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका। राज्य में वायरस से मरने लोगों की संख्या 14 हो गई है।

जांच के लिए चांदीपुरा वायरस के मरीजों के ब्लड सैंपल पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे। इनमें से एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बाकी बच्चों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अस्पताल प्रशासन ने ज्यादा मरीजों के आने की आशंका के चलते 20 बेड और तैयार कर लिए हैं। चांदीपुरा वायरस से बुखार आता है। इसमें फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। ये बहुत तेज एन्सेफलाइटिस होता है जिससे दिमाग में सूजन आ जाती है। ये मच्छरों, टिक्स और सैंडफ्लाइज़ जैसे वैक्टर से फैलता है। अभी तक इस इनफेक्शन की कोई कामयाब दवाई जानकारी में नहीं है।

कुल मिलाकर पूरे गुजरात में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या भी अब आठ हो गई है. साबरकांठा, अरावली, महिसागर, खेड़ा, मेहसाणा और राजकोट जिलों से नए मामले सामने आए हैं।

पड़ोसी राज्यों से भी तीन मामले सामने आए थे, इनमें से दो राजस्थान से और एक मध्य प्रदेश से था, इन तीनों का ही इलाज गुजरात में चल रहा था जिनमें से राजस्थान के एक मरीज की मौत हो चुकी है। गुजरात के 26 रिहाइशी इलाकों के 8,600 घरों में 44,000 से ज्यादा लोगों की एहतियातन स्क्रीनिंग भी की गई है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश मोदी ने बताया कि “आठ बच्चे आए थे जो सस्पेक्टेड थे और क्लिनिकली हमें उन्हें वायरल एन्सेफलाइटिस लग रहा था। वो आठ बच्चों में से अनफार्च्युनेटली छह बच्चों की मौत हुई है, दो बच्चे अंडर ट्रीटमेंट हैं और इम्प्रूवमेंट है।”

इसके साथ ही कहा कि “अभी यहां पर सस्पेक्टेड वायरल एन्सेफलाइटिस के दो बच्चे अंडर ट्रीटमेंट में हैं और मेन तो पैरेंट्स को यही कहना चाहते है कि अगर बच्चे में हाई ग्रेड फीवर रहे, बच्चा बेहोस अवस्था में रहे, खेंच आए ऐसी कोई भी ऐसे सिम्पटम्स हों तो आप तुरंत ही बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *