Gujarat: गुजरात के उप-मुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने राजधानी गांधीनगर में 17वें ‘एंजीमैक 2025’ का उद्घाटन किया, ये देश की प्रतिष्ठित निर्माण प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी है।
प्रदर्शनी में 16 से ज्यादा देशों के एक हजार से ज्यादा पेशेेवर आए हैं। इनमें 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी हैं। पांच दिन चलने वाली प्रदर्शनी में भविष्य के अत्याधुनिक औद्योगिक उत्पादन की झलक देखने को मिल रही है।
एंजीमैक 2025 में इंजीनियरिंग निर्माण के 10 हजार से ज्यादा उत्पाद हैं। इनमें अत्याधुनिक मशीनों से लेकर डिजिटल उत्पादन और अगली पीढ़ी की तकनीक शामिल हैं।
उम्मीद है कि प्रदर्शनी में करीब 90 हजार आगंतुक आएंगे और पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के व्यापारिक समझौते होंगे। पांच दिन चलने वाली प्रदर्शनी के जरिये गुजरात एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अत्याधुनिक औद्योगिक उत्पादन केंद्र के रूप में अपनी पहचान मजबूत करेगा।
उप-मुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि “गांधीनगर में एशिया की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रदर्शनी आयोजित की गई है। पिछले कई साल से ‘एंजीमैक’ इंजीनियरिंग उत्पादकों के लिए उत्कृष्ट मंच है।”
इसके साथ ही जीसीसीआई अध्यक्ष संदीप इंजीनियर ने कहा कि “बहुत ही इंपॉर्टेंट शो है और ऐसे शो से टेक्नोलॉजी की भी जानकारी होगी, विजिटर्स से भी दोस्ती होगी अलग-अलग, उससे भी बिजनेस की जानकारी होगी और ग्लोबल जो कंपनीज हैं, उससे ग्लोबल टेक्नोलॉजी भी सबको पता चलेगी और उसकी भी जानकारी बढ़ेगी।”