Gujarat: गुजरात के तापी जिले में आदिवासी इलाकों के 28 उच्चतर माध्यमिक छात्र सूरत से श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर के लिए रवाना हुए। ये दौरा जनजातीय विकास पहल के तहत आयोजित किया गया है। इस दौरे के लिए राज्य के 15 जिलों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में चुने हुए छात्रों ने जाने से पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल से मुलाकात की।
तीन दिन की यात्रा को लेकर खास कर वे बच्चे ज्यादा रोमांचित थे, जिन्होंने अपने गांवों से बाहर कभी कदम भी नहीं रखा था। ये दौरा उनके लिए एक नया क्षितिज है, जहां उनके सपनों को पर लग सकते हैं। स्पेस सेंटर जाने वाले बच्चे बेहद उत्साहित थे।
उन्होंने अपनी उत्सुकता और खुशियां बयां कीं। कार्यक्रम का मकसद दूरदराज में रहने वाले बच्चों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से परिचय कराना है, ताकि उन्हें प्रेरणा मिले, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दिलचस्पी बढ़े और वे बड़े सपने बुन सकें।