Gujarat: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह वडोदरा में रोड शो किया, इस दौरान रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिजन भी मौजूद थे। सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हुई प्रेस ब्रीफिंग के कारण सुर्खियों में आई थीं।
कर्नल कुरैशी वडोदरा की रहने वाली हैं और उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी और मां हलीमा कुरैशी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए रोड शो में शामिल हुए। सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने बताया कि “बहुत हार्दिक खुशी हुई, हमको बहुत खुशी हुई मोदी जी से मिलकर और जो भी यह ऑपरेशन किया गया उसमें भी और हमारी बहने के सिंदूर का जो बदला लिया। तो हमारी बहने को भी खुशी हुई और हमको भी बहुत खुशी हुई।”
ताज मोहम्मद कुरैशी, कर्नल सोफिया के पिता “नहीं बहुत अच्छा लगा और गर्व है कि कम से कम हमारे प्रधानमंत्री हमको मिले और हमने उनका स्वागत किया। हमें इस चीज का घमंड है। कर्नल सोफिया के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी और बहन शायना सुनसारा भी रोड शो में मौजूद थी। ये सभी प्रधानमंत्री मोदी को देखने और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित थे।
कर्नल सोफिया की बहन शायना सुनसारा ने बताया कि “उसके अगेंस्ट में जो ऑपरेशन हुआ था टेररिज्म के वो बहुत ही सक्सेसफुल है और मोदी जी ने बहुत ही शानदार जो है वो नेतृत्व किया है पूरी फौज का और उनके नेतृत्व में दो फीमेल ने भी जो ब्रीफिंग की थी उसमें मेरी सिस्टर भी एक है और रिअली मतलब एक भी कैजुअलटी हुए बिना और हम लोगों को तो पता ही नहीं था ऐसा कुछ हो रहा है और पूरे कंट्री में भी कोई डर का माहौल नहीं था कोई डर हुआ नहीं था वर्ना ऐसी सिचुएशन में लोग डर जाते हैं, बहुत ही ज्यादा डर फैल जाता है क्योंकि हमें तो पता है कि हमारे लीडर कैसे हैं।”))
इसके साथ ही सोफिया के भाई संजय कुरैशी ने कहा कि “जो आज रोड शो हुआ है उसका क्राउड मैंने देखा ये शानदार था। मतलब भीड़ यानी बहुत ज्यादा भीड़ है और बहुत खुशी है कि ऑपरेशन सिंदूर के जश्न में शामिल होने के लिए रोड शो में हजारों लोग आए हैं और हम भी आए हैं और मोदी जी यहां आए वो हमारे सामने से निकले और उन्होंने अभिनंदन किया हमने किया फूल डाले फैंटास्टिक बहुत मजा आया। हम बहुत खुश और उत्साहित हैं और हमें ये पल पसंद आया। जय हिंद।”
पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई देने के लिए रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान दाहोद, भुज और गांधीनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान वो 82,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।