Gujarat: कच्छ में खत्म हुई ‘शौर्य यात्रा’, अरुणाचल प्रदेश से शुरू हुई थी 12 राइडर्स की बाइक रैली

Gujarat: नौ राज्यों से होते हुए चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करके 12 बाइक सवारों की ‘शौर्य यात्रा’ गुजरात के कच्छ में पूरी हुई।

बाइक सवारों की टीम में सेना और असम राइफल्स के जवानों के अलावा सिविलियन भी थे, इनकी यात्रा 10 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के सुदूर विजयनगर से शुरू हुई थी।

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की धारणा को मजबूत करने के अलावा बाइक रैली का मकसद पूर्व जवानों और अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक वर्गों के लोगों से मिलना-जुलना था। बाइक रैली का समापन असम राइफल्स के 190वें स्थापना दिवस के मौके पर हुआ।

बाइक राइडर कर्नल जितेंद्र मेहता ने बताया कि “चार असम राइफल्स थीं, चार आर्मी और चार एडवेंचर्स के लोकल यूथ हैं। इस तरीके से हमने पिछले 15 दिनों में नौ राज्यों में कवर करते हुए 4000 किलो मीटर से ऊपर की यात्रा कम्पलीट की है।”

“जो ये हमारी शौर्य यात्रा सैनिकों में नाम दिया गया है। जो 10 तारीख को अरुणाचल प्रदेश में एक जगह है जो कि भारत बर्मा बॉर्डर के ऊपर पड़ती है, वहां से ये रैली स्टार्ट हुई थी। जो इसका ऐम था वो अलग-अलग राज्यों से होते हुए लोगों से इंटरेक्ट करना, हमारे जो भूतपूर्वक सैनिक हैं उनसे इंटरेक्ट करना। हमारी रैली में हमारे साथ जो यूथ अरुणाचल के शामिल हैं, वो लोगों से मिल सके। इस तरह एक भारत, श्रेष्ठ भारत को शोकैस करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *