Gujarat: गुजरात पुलिस को मॉडर्नाइज करने के लिए सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं और नई टेक्नोलॉजी और संसाधन पुलिस विभाग को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसी के तहत अब एक निजी कंपनी ने सीएसआर के तहत सूरत पुलिस को सेल्फ बेलेंस ई बाइक उपलब्ध करवाई हैं।
सूरत में आयोजित कार्यक्रम में सूरत शहर की पुलिस को 25 नई सेल्फ बेलेंस ई बाइक दी गईं। इस ई बाइक का इस्तेमाल शहर के ऐसे इलाकों में होगा जहां बड़ी गाड़ियां पेट्रोलिंग करने नहीं पहुंच पाती है। इस मौके पर कंपनी के कॉर्पोरेट हेड अनिल मटटू ने बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से लगातार सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं, जिस में पुलिस विभाग की मदद करना भी शामिल है।
पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलौत ने बताया कि, गुजरात में पहली बार कोई पुलिस इस तरह की ई बाइक का इस्तेमाल करेगी, छोटी और अंदरुनी जगहों पर पेट्रोलिंग के लिए ये बाइक काफी मददगार साबित होगी।
कार्यक्रम में राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस सेल्फ बैलेंसिंग ई बाइक का ट्रायल लिया और इसे काफी हाईटेक बताया इस दौरान गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस को हाईटेक बनाने के सरकार के संकल्प को भी दोहराया।