Snowfall: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश और हिमपात हुआ।
जम्मू के डोडा और घाटी के बारामूला, काज़ीगुंड और कुपवारा में कारों और छतों पर बर्फ की चादर बिछी देखी गई।
कश्मीर में 40 दिनों के भीषण शीतकाल ‘चिल्लई कलां’ के दौरान चल रहे लंबे सूखे को पहली बर्फबारी ने खत्म कर दिया है। यह बर्फबारी कृषि, जल संसाधनों और बिजली उत्पादन के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, जिससे क्षेत्र में पानी की कमी और सूखे का संकट दूर होने की उम्मीद जगी है।
राजौरी में ताजा बर्फबारी, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर..#snow #Snowfall #Rajouri #JammuKashmir #Viralvideo pic.twitter.com/YHioHBcnVP
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) January 23, 2026