बचपन से भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सपना देख रहे एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम कमलेश है जो बागेश्वर के फरसाली का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये ले गये. आत्महत्या का कारण अग्निवीर में असफल होना बताया जा रहा है. कमलेश ने आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्तों को एक वीडियो जारी कर बताया कि फिजिकल और मेडिकल में 200 मार्क्स और रिटन पेपर में एनसीसी सी सर्टिफिकेट होने के कारण उसका अग्निवीर में होना फाइनल था, लेकिन उसे फेल कर दिया गया. इसलिए वो जिंदगी खत्म कर रहा है. वीडियो मिलते ही दोस्त उसके घर पहुंचे. आनन फानन में कमलेश को अस्पताल पहुँचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
अपनी योग्यता के बल पर अग्निवीर बनने के सपने संजोये कमलेश ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया में स्टेटस डाले जिसे देखने के बाद ही परिजन समझे कि कमलेश तनाव में है, और वह अनहोनी कर सकता है जिसके बाद उसकी तलाश की तो वह घर के समीप ही तड़पता हुआ मिला। काफी भावुक करने वाले अलग अलग स्टेटसों में कमलेश कह रहा है कि उसके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होने औरअन्य परीक्षाओं में पूर्ण अंक होने के बाद भी उसे असफल घोषित किया है। और युवक ने सिस्टम पर गहरे सवाल खड़े किए।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.info/join?ref=P9L9FQKY