उत्तरकाशी में भालू के हमले से महिला घायल

उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा प्रखंड के ओल्या गॉव निवासी रामनारायण भट्ट की पत्नी पर भालू ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब दो महिलाए शाम के समय करीब 3 बजे अपने ही निजी खेतों में घास काटने गई थी जहाँ पर घात लगाए भालू ने अचानक से गुजलेश्वरी देवी पर अचानक हमला कर दिया।

गुजलेश्वरी पर भालू का हमला होने की भनक जैसे ही दूसरी महिला को लगी तो उस महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर-शराबा कर घायल महिला को भालू के चुंगल से छुडाया। महिला का शोर सुनाई देते ही ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन फानन घायल महिला को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया। घायल महिला की स्थिति अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

आपको बता दें कि ओल्या गॉव में इससे पहले भी भालू ने कई बार हमलें किए हैं और यहां के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के हमले से निजात दिलाने के लिए गुहार भी लगाई है लेकिन वन विभाग कहीं कुंभकरण की नींद सोया है।

0 thoughts on “उत्तरकाशी में भालू के हमले से महिला घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *