उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी पड़ोसन के पति की फोटो अपनी फोटो के साथ एडिट कर फेसबुक पर अपलोड कर दी, जिसके बाद बवाल मच गया।
दरअसल, उधम सिंह नगर के काशीपुर में मानपुर रोड, कचनालगाजी निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी महिला सविता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उसका और अपने पति अर्जुन सिंह का फोटो एडिट करके बॉलीवुड गाने के साथ फेसबुक स्टोरी पर लगाया। महिला ने पड़ोसी महिला पर उसकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उक्त महिला पर कार्यवाही की मांग की है। महिला का कहना है कि जबसे उसने फेसबुक पर ये पोस्ट देखी है तब से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। इधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ धारा 503 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.