Winter: उत्तराखंड में ठंड और शुष्क मौसम का दौर जारी रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते कुछ इलाकों में घना कोहरा और पाला पड़ने की चेतावनी दी है।
वैज्ञानिक रोहित थापलियाल ने कहा कि “अगले जो है चार-पांच दिनों में उत्तराखंड में ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। जो मैदानी क्षेत्र हैं उत्तराखंड के विशेषकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर, जनपद और देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के मैदानी क्षेत्रों हैं वहां पर अगले तीन-चार दिनों में जो है, घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जिससे देखेंगे की इन क्षेत्रों में दिन के तापमान में जो है कमी रहेगी।”
आईएमडी के अनुसार पांच और छह जनवरी के आसपास राज्य के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
इसके साथ ही कहा कि “पर्वती क्षेत्र हैं, उत्तराखंड के, वहां पर कहीं-कहीं जो है ग्राउंड फ्रॉस्ट मिलने की भी संभावना है अगले एक दो दिनों में। देखिए अभी जो है ज्यादातर स्थानों पर मौसम जो है शुष्क बना रहेगा। ये है कि पांच-छह तारीख में थोड़ा जो ऊंचे इलाके हैं उत्तराखंड के वहां पर हल्की जो है, बहुत हल्की बर्फबारी हो सकती है। लेकिन ज्यादातर स्थानों पर अगले चार-पांच दिनों में मौसम शुष्क रहेगा।”
मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में कम तापमान, कोहरे और पाले की वजह से पूरे उत्तराखंड में रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ सकता है।