Uttarkashi tunnel: उत्तरकाशी में बनाई जा रही सिल्कियारा सुरंग के अंदर मलबे में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को शनिवार को रोक दिया गया।
सुरंग के अंदर मलबे के बीच पाइप डालने के दौरान तेज आवाजें सुनाईं दीं। इसी वजह से ड्रिलिंग के काम को तुरंत रोक दिया गया। बचाव कर्मियों ने शुक्रवार शाम तक सिल्कियारा सुरंग में मलबे के जरिये 24 मीटर तक खुदाई की थी।
एनएचआईडीसीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फंसे हुए मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के जरिये ऑक्सीजन, दवाएं, खाना और पानी दिया जा रहा है।
बयान में आगे कहा गया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजकर 45 मिनट पर मलबे के बीच पांचवें पाइप को डालते समय कुछ टूटने की आवाज सुनी गई, जिसके बाद बचाव अभियान तुरंत रोक दिया गया। जोरदार आवाज से सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के साथ-साथ बचावकर्मी भी डर गए।
प्रोजेक्ट से जुड़े एक एक्सपर्ट ने आशंका जताई थी कि पास के इलाके में कुछ हिस्सा और ढह सकता है। इसके बाद सुरंग के अंदर पाइप डालने के काम को रोक दिया गया। चारधाम सड़क परियोजना के तहत बनाई जा रही सुरंग का सिलक्यारा की ओर के मुहाने से 270 मीटर अंदर एक हिस्सा रविवार सुबह ढह गया था।