Uttarkashi: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को समर्पित ‘दीदी-भुली महोत्सव’ में प्रतिभाग करने मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड-शो प्रारम्भ, पेट्रोल पंप बस स्टैंड से भटवाड़ी रोड, भैरव चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक होते हुए रामलीला मैदान तक निकलेगा रोड शो।
हजारों की संख्या में जन-समुदाय मुख्यमंत्री की आगवानी में जुटा, रोड शो के रूट पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद, ग्रामीण महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान लोग ने मुख्यमंत्री धामी पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया साथ ही रोड शो के दौरान लोक कलाकारों और ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उत्तरकाशी जिले के समृद्ध सांस्कृतिक वैभव का प्रदर्शन।
इसके पहले मुख्यमंत्री धामी ने रामलीला मैदान में 240 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिनमें उत्तरकाशी जिले के विकास के लिये 57 करोड़ 38 लाख की लागत की 24 योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही 45 करोड़ 37 लाख की लागत की 38 योजना का लोकार्पण किया गया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने यूजेवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युतगृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार (आर.एम.यू.) कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।