Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है, देहरादून समेत तीन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही गंगा और सहायक नदियां उफान पर है, जिससे नदी के आसपास रहने वालों को सचेत किया गया है.
मौसम विभाग ने देहरादून के साथ ही तीन जिलों में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट किया जारी है. इसके साथ ही चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट है. जबकि हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
Uttarakhand Weather:
मौसम विभाग के अनुसार आज इन जिलों में गर्जन के साथ भारी बारिश होगी, ऐसे में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं, गंगा का जलस्तर बढ़ने से लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती और तपोवन क्षेत्र में घाट जलमग्न हो गये हैं।